0
बाल गंगाधर तिलक, चंद्रशेखर आज़ाद :भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दो अमर बलिदानी www.thinkwithniche.inban site
हम कह सकते हैं कि 23 जुलाई का मतलब सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि यह दो महान स्वतंत्रता सेनानियों का जन्मदिन होता है। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सबसे पहले लोकप्रिय नेता कहे जाने वाले लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक Lokmanya Bal Gangadhar Tilak और चंद्रशेखर आज़ाद Chandra Shekhar Azad अपने नाम भर से ही अंग्रेजों की बेचैनी बढ़ाते थे। ये सच है कि देश की इन दो महान विभूतियों की कही बातें अगर आज की पीढ़ी 1 फीसदी भी जीवन में उतार पाए तो न सिर्फ व्यक्तिगत बल्कि, देश और दुनिया का कल्याण होगा, क्योंकि किसी भी देश की सफलता उसमें रह रहे सफल व्यक्तित्वों में निहित होती है। पूरा देश स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक और स्वर्गीय चंद्रशेखर आजाद की 23 जुलाई को उनकी जयंती पर उन्हें नमन कर रहा है। इन दोनों महापुरुषों को शत शत नमन। हम सब जानते हैं कि लोकमान्य तिलक के ‘स्वराज मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है और इसे मैं लेकर रहूंगा‘ जैसे नारों ने लाखों भारतीयों के मन में स्वाधीनता की अलख जगा दी। चंद्रशेखर आजाद जी की राष्ट्रभक्ति आज भी हजारों युवाओं में देश के प्रति सम्मान और नई ऊर्जा का संचार करती है। देश के लिए दिए गए इनके बलिदान को सदियों सदियों तक हमेशा याद किया जायेगा। ये वो महापुरुष हैं जो हमेशा से थे ......आज भी हैं ......और हमेशा रहेंगे।
category news
posted by thinkwithniche 2 years ago
0 comments
flag/unflag
delete
delete and ban this url
Comments (0)
You need to be logged in to write comments!
This story has no comments.