0
NFC क्या है और मोबाइल में एनएफसी का क्या यूज है ? www.thinkwithniche.inban site
NFC मतलब ‘Near Field Communication’, जैसे कि इसके नाम से ही पता चल रहा है कि ‘Near Field’ मतलब आस-पास यानि जो ज्यादा दूर न हो उस तक कम्यूनिकेट करना। दरअसल यह Bluetooth की तरह ही काम करने वाली एक वायरलेस टेक्नोलॉजी है जो दो Devices के बीच Data Transfer के लिए उपयोग की जाती है। यानि एनएफसी की मदद से आप किन्हीं दो NFC Enabled Devices के बीच Data Transfer कर सकते हैं। NFC में आप Data Transfer करने के साथ ही बहुत कुछ कर सकते है जैसे- पैसे Transfer करना, Shopping करने के बाद बिल का Payment करना और भी बहुत कुछ कर सकते है। यदि आपके पास कोई दो ऐसे डिवाइसेज हैं, जिनमें NFC का फीचर मौजूद है तो आप उन दोनों डिवाइसेज के बीच Data का आदान-प्रदान कर सकते हैं। यानि एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में डाटा भेज सकते है और प्राप्त भी कर सकते हैं। यह ‘Wireless Communication Technology’ है जिसमें आप 4-5 सेमी तक की दूरी से दो Device के बीच Data Transfer कर सकते है। NFC की Help से आप Data को सिर्फ Touch करने से ही तेज़ गति से भेज सकते हैं। NFC में जिस तरह की Technology का Use किया जाता है वह Older Radio Frequency Identification से लिया है।
category news
posted by thinkwithniche 2 years ago
0 comments
flag/unflag
delete
delete and ban this url
Comments (0)
You need to be logged in to write comments!
This story has no comments.