/c/tech: Technology

65836 stories 44692 subscribers

Moderators

0

Software Testing क्या है और इसकी आवश्यकता क्यों पड़ती है ? www.thinkwithniche.inban site

Software Testing एक ऐसी प्रक्रिया है जिसका अंतर्गत सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन की कार्यक्षमता का मूल्यांकन किया जाता है।और साथ ही यह भी देखा जाता है कि विकसित सॉफ्टवेयर की जो भी आवश्यकताएं हैं उनको वह पूरा करता है या नहीं और उसमें कोई Errors तो नहीं आ रहे हैं। यानि टेस्टिंग विकसित कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर की शुद्धता, पूर्णता और गुणवत्ता की पहचान करने के लिए किया जाता है। इसके द्वारा आपको यह पता चल जाता है कि आपका software कितना सही है जिससे आगे software पर कार्य करते समय आपको किसी प्रकार का कोई नुकसान ना हो। जिससे इसका इस्तेमाल सुचारू रूप से किया जा सके। कंपनी द्वारा तैयार सॉफ्टवेयर को ग्राहक की जरूरतों के अनुसार विकसित किया जाता है और ग्राहक जिन परिस्थितियों में तैयार सॉफ्टवेयर का उपयोग करेगा, उस तरह की परिस्थितियों को लैब में तैयार कर सॉफ्टवेयर को परखा जाता है। सही तरीके से होने पर यह सॉफ्टवेयर में मौजूद सभी तरह के bugs को हटा देता है। किसी सॉफ्टवेयर को बनाने के लिए डेवलपमेंट टीम द्वारा कार्य किया जाता है और उसके बाद सॉफ्टवेयर को एरर फ्री बनाने के लिए सॉफ्टवेयर टेस्टर कार्य करता है। तो आइये इस आर्टिकल में सॉफ्टवेयर टेस्टिंग के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Read the full article on www.thinkwithniche.in
category tech posted by thinkwithniche 3 years ago 0 comments edit flag/unflag delete delete and ban this url

Comments (0)

You need to be logged in to write comments!
This story has no comments.